कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी किनारे तीन बाघों के प्लास्टिक खाने का फोटो प्रकाश में आने से अफसरों में खलबली मच गई। मामले में सीटीआर निदेशक ने जांच उपनिदेशक को सौंपी है।
बता दें कि वायरल फोटो में सीटीआर के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी के किनारे तीन बाघ बाघ दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दो बाघ नदी पर पड़ी नीले रंग की प्लास्टिक की बाल्टी को खाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फोटो किसी पर्यटक ने सीटीआर के निदेशक को भेजी थी। उसके बाद सीटीआर निदेशक राहुल ने पूरे प्रकरण की जांच उप निदेशक को सौंपी है।
बता दें कि वायरल फोटो में सीटीआर के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी के किनारे तीन बाघ बाघ दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दो बाघ नदी पर पड़ी नीले रंग की प्लास्टिक की बाल्टी को खाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फोटो किसी पर्यटक ने सीटीआर के निदेशक को भेजी थी। उसके बाद सीटीआर निदेशक राहुल ने पूरे प्रकरण की जांच उप निदेशक को सौंपी है।
उपनिदेशक इस मामले की जांच करेंगे
उपनिदेशक इस मामले की जांच करेंगे और पता करेंगे कि आखिर रामगंगा नदी में प्लास्टिक की बाल्टी कहां से आई। अगर नदी में बहकर बाल्टी आई है तो फिर उसमें ऐसा क्या था, जिससे बाघ बाल्टी को घेरे हुए थे।
बाघों के प्लास्टिक की बाल्टी को खाने का मामला बेहद गंभीर है। वन्य क्षेत्र में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से बैन है। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि मामले की जांच उपनिदेशक को सौंपी गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बाघों के प्लास्टिक की बाल्टी को खाने का मामला बेहद गंभीर है। वन्य क्षेत्र में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से बैन है। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि मामले की जांच उपनिदेशक को सौंपी गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
क्या खाते हैं बाघ
बाघ मांसाहारी होते हैं। बाघ अक्सर जंगली सुअर, भालू, भैंस, जंगली मवेशी, प्रिय मृग और कमजोर या युवा हाथी शामिल होते हैं। जब बड़े शिकार उपलब्ध नहीं होते हैं तो वे छिपकली, केकड़े, टॉड, पक्षियों और मछली पर दावत के लिए जाने जाते हैं।
पहले भी वायरल हुई थी फोटो
2019 में कॉर्बेट रिजर्व क्षेत्र में पॉलिथीन चबाते एक तेंदुए की फोटो वायरल हुई थी। मामले में भी विभाग की ओर से जांच बैठाई गई थी।
पहले भी वायरल हुई थी फोटो
2019 में कॉर्बेट रिजर्व क्षेत्र में पॉलिथीन चबाते एक तेंदुए की फोटो वायरल हुई थी। मामले में भी विभाग की ओर से जांच बैठाई गई थी।